बीजापुर 12 अगस्त 2023- फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा रहा है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार इस पुनरीक्षण अवधि के दौरान सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर दिनांक 12 अगस्त 2023 शनिवार को समस्त बुथलेबल अधिकारी एवं अविहित अधिकारी मतदान केन्द्रों में कार्यालयीन निर्धारित समयावधि में उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त किया गया है। विशेष शिविर के दौरान अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, तहसीलदार श्री दुकालूराम धु्रव के द्वारा मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर शिविर में प्राप्त दावा/आपत्तियों की जांच किया गया।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -