खैरागढ़, 16अक्टूबर 2023//कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला खैरागढ़- छुईखदान-गंडई की ओर से निर्माताओं तथा उनके अधिकृत से फायर वाहन फेशन उपकरण एवं आपदा से संबंधित सामग्री क्रय हेतु आमंत्रित की गयी थी। जिनमे निविदा बिक्री की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2023 समय 2 बजे तक रखी गई थी। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2023 समय 3 बजे तक एवं निविदा खोलने की तिथि 16 अक्टूबर 2023 गयी थी । इस संबंध में समिति सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि आचार संहिता लागू होने के कारण निविदा खोलने की अंतिम तिथि को 16 अक्टूबर 2023 के स्थान पर 5 दिसंबर 2023 के उपरांत तिथि निर्धारित कर निर्माताओं तथा उनके विक्रेताओं को कार्यालय द्वारा सूचित किया जायेगा।
फायर वाहन उपकरण निविदा खोलने की तिथि में हुआ संशोधन

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -