मुंगेली, 09 अगस्त 2023// प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु आवेदन 16 अगस्त तक किया जा सकता है। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि योजना के तहत जिले में खरीफ मौसम 2023 के लिए धान सिंचित-असिंचित, मक्का, सोयाबीन, अरहर, मूंगफली, मूंग, उड़द कोदो, रागी आदि फसलों को अधिसूचित किया गया है। खरीफ की मुख्य फसल धान सिंचित-असिंचित, मक्का, सोयाबीन के लिए बीमा इकाई ग्राम है तथा अन्य फसलों के लिए राजस्व निरीक्षक मण्डल को बीमा इकाई बनाया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के लिए कृषकों द्वारा सीमित राशि का 02 प्रतिशत राशि प्रीमियम देना होगा तथा प्रीमियम की शेष राशि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी। जिले में एच.डी.एफ.सी.इरगो को क्रियान्वयक बीमा कम्पनी नियुक्त किया गया है। इस योजना के तहत बीमित कृषकों को अधिसूचित फसलों के लिए बोनी से लेकर फसल कटाई तक बीमा आवरण का प्रावधान है। बीमा की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित है। अऋणी कृषक सहकारी अथवा वाणिज्यिक बैंक, सीएससी के माध्यम से बीमा करा सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु आवेदन 16 अगस्त तक

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -