रायगढ़। संपत्ति कर, जल कर राशि लंबित होने पर गुरुवार को ढिमरापुर क्षेत्र में कार्रवाई की गई। इस दौरान गोयल एजेंसी एवं मुन्ना टायर वर्क्स दो दुकानों को सील किया गया।
निगम की टीम द्वारा आज संपत्ति कर लंबित होने दो दुकानों को सील बंद करने की कार्रवाई की गई। सबसे पहले ढिमरापुर चौक स्थित गोयल एजेंसी को सील किया गया। गोयल एजेंसी का 355000 रुपए से ज्यादा संपत्ति कर लंबित है। इसी तरह ढिमरापुर चौक के आगे मुन्ना टायर वर्क्स को भी सील किया गया। मुन्ना टायर वर्क्स का 192000 रुपए बकाया है। दोनों दुकानों को विधिवत ताला लगाकर उसमें कपड़ा से मार्किंग करते हुए दुकान को सील बंद करने संबंधित नोटिस चस्पा किया गया। उक्त दुकानों के मालिकों को सील नहीं हटाने अन्यथा एफ आई आर करने की समझाइश दी गई। इस दौरान दोनों ही दुकान संचालकों को जल्द से जल्द बकाया संपत्ति कर जमा करने की बात कही गई। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक श्री मकरध्वज मालाकार, सहायक राजस्व निरीक्षक वार्ड क्रमांक 4 प्रभारी श्री परमेश्वर सिंह, सहायक कर संग्रहक वार्ड क्रमांक 6 प्रभारी श्री आशीर्वाद सिंह राज सहित राजस्व शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
दो दुकान किया गया फिर सील, ढिमरापुर क्षेत्र में की गई कार्यवाही
