सक्ती 25 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारियों कर्मचारियों, अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं तथा अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित करने का आदेश दिया गया है। सुविधा केंद्रों के माध्यम से डाक मतपत्र द्वारा मतदान के लिए 26 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई थी। जिसमें संशोधन करते हुए 29 अप्रैल से 30 अप्रैल तथा 1 मई 2024 को समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। जारी आदेश के तहत मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा और कार्यालय तहसीलदार जैजैपुर में सुविधा केंद्र स्थापित किये जायेंगे। इसी प्रकार पुलिस कर्मी, होमगार्ड, वन विभाग, सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर, एफ एस टी, एस एस टी, अनुपस्थित मतदाताओं, अनिवार्य सेवा मतदाताओ एवं अन्य के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर सक्ती में सुविधा केंद्र बनाया जाएगा। इसके अलावा छूटे हुए मतदान कर्मी एवं अन्य के लिए 6 मई 2024 को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक सामग्री वितरण एवं संग्रहण केंद्र, कृषि उपज मंडी सक्ती में डाक मतपत्र में मतदान किया जा सकेगा।
डाक मतपत्र से मतदान के लिए जिले में सुविधा केंद्र स्थापना की तिथि में हुआ संशोधन

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -