डभरा, 02 जनवरी 2025:
डभरा थाना क्षेत्र में अवैध जुए और अन्य अपराधों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने 30,100 रुपये नगद भी जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, और एसडीओपी श्री सुमित गुप्ता के द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत डभरा पुलिस ने मुखबिरों को तैनात किया था। सूचना पर पुलिस ने ग्राम सराईपाली खार के पास घेराबंदी की और जुआ खेलते हुए सात आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तुलेश्वर यादव, चुडामणी राठिया, शंकरलाल उराव, राजेश कुमार पटेल, धनेश्वर चौहान, उत्तम दास महंत, और उसतराम पटेल शामिल हैं।
इन आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया।
इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत और उनके साथी पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।