बेमेतरा 22 दिसंबर 2023:- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय शासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शालाओं का राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत “कबाड़ से जुगाड़” कार्यशाला व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन आज 22 दिसम्बर को विकासखण्ड स्रोत केन्द्र बेमेतरा में किया गया। जिसमें विकासखण्ड अतंर्गत आयोजित विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय एवं विद्यार्थी को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर से 01-01 विद्यालय व विद्यार्थी सम्मिलित होना था। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ। कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के 9 एवं माध्यमिक स्तर के 8 विद्यालयों ने मॉडल प्रदर्शनी में भाग लिया। निर्णायक दलों द्वारा शालाओं से तैयार माडलों का परिक्षण कर अंक प्रदान किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर शासकीय प्राथमिक शाला कोली (बेरला) हवाई गाड़ी को प्रथम स्थान, शासकीय प्राथमिक शाला समेसर (नवागढ़) के यातायात के समाधान मॉडल को द्वितीय स्थान, शासकीय प्राथमिक शाला झाल (बेमेतरा) के गिनती की अवधारणा मॉडल को तृतीय स्थान तथा माध्यमिक स्तर पर शासकीय उत्तर बुनियादी पूर्व माध्यमिक शाला बेमेतरा के जल का शुध्दिकरण मॉडल को प्रथम स्थान, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवनारा (बेरला) के ग्लोबल वार्मिंग मॉडल को द्वितीय स्थान एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालपुर (साजा) चंद्रयान-3 को तृतीय स्थान मिला।
इसी प्रकार क्वीज प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला के 9 व उच्च प्राथमिक शाला के 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के लोकेश चन्द्राकर शासकीय प्राथमिक शाला बंशापुर (बेमेतरा) ने प्रथम स्थान, पुरुषोतम साहू शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा (बेमेतरा) ने द्वितीय एवं लक्की साहू, शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया (साजा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर पर कु. ओमेश्वरी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरदा ने प्रथम स्थान, नमन चंदेल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पथरींकला ने द्वितीय स्थान एवं कु. अनुषा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जीया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम में श्री अरविंद मिश्रा- जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, श्री नरेन्द्र वर्मा जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा बेमेतरा, श्री कमल नारायण शर्मा (APC समग्र शिक्षा बेमेतरा) ने उपस्थित होकर अवलोकन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षको एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदर्शित मॉडल एवं क्विज हेतु चयनित बच्चों का सराहना किया।
उपरोक्त प्रदर्शनी में श्री सतीश शर्मा विकासखण्ड स्रोत समन्वयक, श्री प्रवीण सोनकर (PMU), श्री जगदम्बा सिंह- लेखापाल, निर्णायक दल – श्री सोनलाल चन्द्राकर, (CAC) सं.के. बटार (बेमेतरा), श्री मयंक राजपूत (CAC) सं. के. पतोरा (साजा), श्री धनीराम बंजारे (CAC) सं. के. सिधौरी (बेमेतरा), श्री हरि केडिया (प्र.पा), श्री मनोज पाटिल (शिक्षक), श्री कुमार वर्मा (सहा.शि.), श्री राधेश्याम बैस (सहा. शि.), श्री बिसन सिंह राजपूत (शिक्षक) एवं समस्त कार्यालयीन कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। इस प्रकार कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
जिला स्तरीय “कबाड़ से जुगाड़” कार्यशाला व क्वीज प्रतियोगिता
