बीजापुर।जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।भारत सरकार की इस बीमा योजना को छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा किया जा रहा है ।रथ के माध्यम से जिले के सभी विकासखंडो के अलग-अलग गांवों मे जाकर योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।योजना के तहत खरीफ 2023 मे अधिसूचित फसलें टमाटर, बैंगन,मिर्च, अदरक, केला, पपीता एवं अमरुद का बीमा किया जाएगा।बीमा हेतु प्रीमियम राशि कुल बीमित राशि का 05 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर टमाटर हेतु 6 हजार रुपये, बैगन 3850 रुपये, मिर्च 3400 रुपये, अदरक 7500रुपये, केला 4250 रुपये, पपीता 4350 रुपये एवं अमरुद 2250 रुपये कृषकों द्वारा देय होगी।किसान इस योजना के तहत निकटतम बैंक शाखा/समिति, सीएससी, डाकघर, और राष्ट्रीय बीमा पोर्टल (एनसीआईपी) के माध्यम से अपने फसलों का बीमा अंतिम तिथि 16 अगस्त के पूर्व करा सकते है।
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -