रायगढ़।जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र (डब्ल्यूसीडीसी) के लिए तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी),प्रबंधन विशेषा एवं लेखापाल के पद पर एवं परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी पीआईए हेतु डब्ल्यूडीटी आजीविका, डब्ल्यूडीटी समूह विकास एवं लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए गत दिवस आवेदन मंगाये गये थे। प्राप्त आवेदनों की सूची जारी रायगढ़ जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in एवं उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक रायगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। उक्त सूची के संबंध में किसी को कोई आपत्ति हो तो वे 4 अगस्त 2023 तक उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक रायगढ़ में दावा-आपत्ति आवेदन जमा कर सकते है।
जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र में रिक्त पदों के लिए 4 अगस्त तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -