बीजापुर 20 सितंबर 2023- ऑल इंडिया फुटबाल संघ द्वारा जूनियर गर्ल्स नेषनल फुटबाल चैम्पियनषिप 2023-24 का आयोजन उड़ीसा के भुवनेश्वर में 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में बीजापुर स्पोर्टस एकेड़मी से कुमारी बिन्दु तेलम, कुमारी जानकी कोरसा, कुमारी आरती एक्का एवं कुमारी सुजाता कोरम का चयन छत्तीसगढ़ टीम में किया गया है। छत्तीसगढ़ फुटबॉल एषोसिएषन द्वारा छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधत्व किये के लिए बीजापुर स्पोर्टस एकेड़मी के फुटबॉल कोच कुमारी ज्योति यादव (एनआईएस ’’सी’’ लाईसेंस) को नेषनल फुटबॉल टीम का हेड कोच का दायित्व सौंपा गया है। 20 सितम्बर को छत्तीसगढ़ टीम का पहला मैच हिमाचल प्रदेष के साथ हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने धमाकेदार आगाज करते हुए बीजापुर स्पोर्टस एकेड़मी की कुमारी बिन्दु तेलम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार 5 गोल दागे हैं। बिन्दु तेलम के प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ की टीम ने हिमाचल प्रदेश की टीम को 19-0 हराया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन से उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ टीम का आगामी मैच 22 सितम्बर को तमिलनाडू से होना है। एकेड़मी के खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं कोच कु. ज्योति यादव के बेहतरीन कोचिंग के लिए बीजापुर जिले के कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटरा ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आगामी मैचों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर श्री रविकुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर तथा श्री दिलीप कुमार उईके, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला खेल अधिकारी द्वारा पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है।
छत्तीसगढ़ जूनियर गर्ल्स फुटबाल टीम का धमाकेदार आगाज

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -