रायगढ़। खरसिया विकास खंड के ग्राम कुर्रू भाटा में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर श्री शनि देव जी का जन्मों उत्सव मनाया जाएगा इस शुभ अवसर पर शनि मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित की जाती है आस पास के भक्तो द्वारा श्री शनि ग्रह , नवग्रह, मनोकामना अखंड ज्योति, तेला भिषेक श्री शनि देव शांति ज्योत प्रज्वलित की जाती है जो की दिनांक 29/1/25 बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी एवम 31/1/25 दिन शुक्रवार को सभी भक्त जनों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा जो की समस्त ग्राम वासियों एवम आस पास के ग्राम वासियों द्वारा सहयोग से कराई जाएगी ।
ग्राम कुर्रूं भाटा में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर धूम से मनाया जाएगा शनि जन्मों उत्सव

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -