चन्द्रपुर, 22 अप्रैल 2025 — चन्द्रपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम गिरगिरा निवासी एक व्यक्ति को 25 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रा.पु.से.) एवं एसडीओपी चन्द्रपुर-डभरा श्रीमती अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के निर्देशन में अवैध नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी चन्द्रपुर द्वारा क्षेत्र में मुखबिरों की तैनाती की गई थी। दिनांक 22 अप्रैल 2025 को सूचना मिली कि ग्राम गिरगिरा निवासी गणेश सारथी अपने पास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखे हुए है और बेचने की फिराक में है। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर तत्काल रेड की गई, जिसमें आरोपी गणेश सारथी (उम्र 35 वर्ष) के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
आरोपी के विरुद्ध थाना चन्द्रपुर में अपराध क्रमांक 34/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
- Advertisement -
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बाजपेई, प्र.आर. रामनारायण राठौर, आर. महेन्द्र राठौर, आर. खिलेश्वर साहू एवं आर. कृष्णा खूंटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
चन्द्रपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।