रायगढ़, 02 जनवरी। रायगढ़ जिले के खरसिया में स्थित नेशनल हाईवे-49 पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज नये साल के दूसरे दिन खरसिया के चोढ़ा चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों युवक बोतल्दा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद 112 की टीम और खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल खरसिया भेजा गया है। खरसिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा नेशनल हाईवे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की चिंताजनक स्थिति को दर्शाता है।
