बेमेतरा 11 अक्टूबर 2023र/- कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज ज़िला पंचायत कार्यालय में स्थापित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण ;
( ईईएम) मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) व्यय प्रेक्षक कक्ष का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने निर्वाचन साखा और कंट्रोल रूम काभी निरीक्षण कर ज़रूरी व्यवस्था और उपकरण का भी जायज़ा लिया। । उन्होंने और बेहतर साफ़.सफ़ाई के निर्देश दिए । अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी श्री सी.एल.मार्कण्डेय साथ थे ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीते 9 अक्तूबर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया हैं।छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा।पहला चरण 7 नवम्बर को और दूसरा चरण 17 नवम्बर 2023 को होगा।ज़िले की तीनों विधानसभा साजा, बेमेतरा और नवागढ़ में दूसरे चरण में 17 नवम्बर 2023 को मतदान होगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार ज़िले में 21 अक्टूबर(;शनिवारद्) को अधिसूचना का प्रकाशन किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर (सोमवार) है। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि 31 अक्टूबर (मंगलवार) तथा अभ्यर्थियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 नवंबर (गुरुवार) तथा मतदान की तिथि 17 नवंबर (शुक्रवार) को निर्धारित की गई है। इसी तरह मतगणना की तिथि 03 दिसंबर (रविवार) को निर्धारित की गई है। निर्वाचन प्रक्रिया 5 दिसम्बर 2023 ( मंगलवार) को पूरी हो जाएगी। विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के बाद ज़िले में धारा 144 लागू हो गयी है।
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी एल्मा ने ईईएम व एमसीएमसी
