रायगढ़। गुरुवार की सुबह कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने वार्ड क्रमांक 44 पतरापाली क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह पर कचरे का ढेर मिलने पर सफाई दरोगा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
पतरापाली बस्ती से निरीक्षण शुरू हुआ। सबसे पहले वार्ड पार्षद रूपचंद पटेल से वार्ड के संबंध में जानकारी ली गई। इसके बाद पार्षद श्री पटेल के बाइक पर बैठकर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने वार्ड का निरीक्षण किया। जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल होते हुए मुख्य सड़क के किनारे बसे बस्ती आशा दी होप, जिंदल चौक होते हुए वापस पतरापाली में निरीक्षण का समापन हुआ। निरीक्षण के दौरान कई जगह कचरे का ढेर मिला, जिसपर समय पर सफाई नहीं करने पर सफाई दरोगा अरुण यादव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बड़े नाली निर्माण को देखा गया और इसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश संबंधित इंजीनियर को दिए गए। इसी तरह वार्ड के अन्य निर्माण की जानकारी ली गई। आशा दी होप के पास सामुदायिक भवन एवं शौचालय का भी निरीक्षण किया गया और उक्त दोनों जगहों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सब इंजीनियर दिलीप उरांव, मिशन प्रेरक प्रह्लाद तिवारी और सफाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कचरे का ढेर मिलने पर सफाई दरोगा को दिया गया नोटिस
