तुषार भारती सूरजपुर
सूरजपुर। जिले के प्रेमनगर अद्यौगिक परीक्षण संस्थान आईटीआई कॉलेज में एक छात्र ने प्रभारी प्राचार्य द्वारा मनमानी करने उपस्थिति कम होना कह कर 2 दो हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत तहसीलदार प्रेमनगर से की है। शिकायत के महीनों गुजर जाने के बाद भी आज तक कार्यवाही व जांच नही होने से अफसरों के कार्य शैली पर सवाल खड़े हो रहे है।
गौरतलब है कि प्रेमनगर नगर पंचायत तहसील परिसर में स्थित अद्यौगिक परीक्षण संस्थान आईटीआई कॉलेज प्रेमनगर में कोपा ट्रेड का छात्र उमेश कुमार पढ़ाई कर रहा था। जिसका परीक्षा 16 अगस्त से होना था। जिसके लिए फार्म भरने उमेश कुमार पिता नंद किशोर साहू, ग्राम चंदन नगर निवासी प्रभारी प्रिसिपल देव सिंह के पास गया। जहां 8 अगस्त को प्रभारी प्राचार्य देव सिंह द्वारा कहा गया कि तुम्हारा अटेंडेंस 16प्रतिशत है। तुम परीक्षा में नही बैठ सकते हो इसके लिए तुम्हे 2 हजार रुपये देना पड़ेगा औऱ 200 हजार रुपये विलंब शुल्क,राशि व्यवस्था कर आवेदक ने प्राचार्य को दिया था। जिसके बाद शिक्षक ने प्रवेश पत्र छात्र को उपलब्ध कराया था। जिसके बाद घर में डांटने के बाद राशि वापस मांग लिया था। जिसके जिसका अपने फ़ोन के कैमरा में वीडियो कैद कर लिया था। वीडियो बनाने की सूचना मिलते ही प्राचार्य द्वारा पुलिस का रौब दिखा कर आवेदक के फोन से समस्त वीडियो डिलीट करवा दिया है। आवेदक ने 11 अगस्त को क्लेक्टर के नाम से तहसीलदार को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की गई। जिस पर तहसीलदार ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया था किंतु आज तक इन मामले की जांच करना प्रशासन ने उचित नही समझा है। इस सम्बंध में प्रेमनगर विधानसभा विधायक प्रत्याशी भूलन सिंह मराबी को भी लिखित शिकायत देकर मामले को अवगत कराया गया था। जिस पर श्री मराबी ने न्याय मिलने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद भी आज तक जांच नही होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
