सक्ति।सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई करते हुए 07 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम देवरघटा में आरोपी मुदित राम मनहर (52 वर्ष) अवैध शराब रखे हुए है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, एएसपी हरीश यादव व एसडीओपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में कार्रवाई की गई। आरोपी के पास से एक 5 लीटर और एक 2 लीटर की प्लास्टिक जरिकेन में कुल 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 700 रुपये आंकी गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विन्टन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।