हसौद। आगामी 14 मार्च 2025 को मनाए जाने वाले होली पर्व को लेकर थाना हसौद में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंच, पंच, कोटवार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने के संबंध में निम्न दिशा-निर्देश दिए गए:
- होलिका दहन बिजली तार के नीचे न करें।
- किसी को जबरदस्ती रंग न लगाएं।
- केमिकल वाले रंग के उपयोग से बचें, जिससे स्किन एलर्जी या खुजली हो सकती है।
- मोटरसाइकिल में तीन या अधिक सवारी बैठाकर न चलाएं।
- नशे की हालत में तेज गति से वाहन न चलाएं।
- बेवजह हुड़दंग मचाने और सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक रूप से घूमने से बचें।
- तेज आवाज वाले वाहनों का उपयोग न करें।
- किसी भी प्रकार के मुखौटे का प्रयोग न करें।
- कपड़े फाड़ने वाली होली खेलने से बचें।
- होली में प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने की अपील की गई।
- दूसरों की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।
- प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
- सौहार्द्रपूर्ण और शांतिपूर्ण होली मनाने का संकल्प लिया गया।
थाना प्रभारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे होली के त्यौहार को प्रेम, सौहार्द्र और शांति के साथ मनाएं एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।