खरसिया।खरसिया शिवसेना इकाई ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के उपलछय पे विशाल भव्य 150 मीटर चुनरी यात्रा निकाली गयी।खरसिया शिवसेना अध्यक्ष ने आगे बताया की चुनरी यात्रा हमाल पारा स्थित शीतला मंदिर से आरती करने के तत्पश्चात यात्रा निकाली गयी पूरा शहर जय माता दी जय माता दी के नारो से गुंजा महिलाओ ने इस कार्यक्रम मे खास करके बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
यात्रा रेलवे फाटक से पुरानी बस्ती चौक पुत्री शाला रोड भगवान परशु राम चौक स्टेशन गली सुभास चौक अग्रसेन चौक भगत तालाब होते हुए गायत्री मंदिर पहुंचकर माँ गायत्री को चुनरी चढ़ाकर आरती करके यात्रा को समापन किया गया
तत्पश्चात भक्त गढ़ो के लिए विशाल पंडारे का आयोजन किया गया
कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए प्रदेश से रायगढ़ जिला प्रभारी संतोष शुक्ला दिलेश्वर विश्वाकर्मा जांजगीर जिला अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारीगढ़ भी शामिल हुए
- Advertisement -
कार्यक्रम के मुख्य नेतित्व कर्ता शनि पिंटू यादव खरसिया शिवसेना अध्यक्ष
रोहित मरावी उपाध्यक्ष राहुल मरावी महासचिव यादु राम साहू सचिव जय यादव युवा नेता कृष्णा यादव युवा नेता खिलेश साहू युवा नेता अजय यादव युवा नेता सुरेश सिदार युवा नेता नितेश राठौर महावीर यादव GR यादव लखेश्वर साहू धरम सिदार op डनसेना कमल महंत त्रिलोक बघेल आदि शिवसेना के कार्य कर्तागढ़ शामिल हुए
