खरसिया। सिविल न्यायालय खरसिया में द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती मिनाक्षी नाग के आगमन पर अधिवक्ता संघ खरसिया द्वारा सम्मान एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मृणालिनी काटुलकर उपस्थित रहीं।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवनारायण राठौर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में न्यायाधीश मिनाक्षी नाग का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं ने न्याय प्रक्रिया में सहयोग और न्यायालयीन कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु न्यायाधीश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं ने न्यायालय में बेहतर कार्य संस्कृति और सहयोग की भावना बनाए रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लिया।