सक्ति।सक्ती जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले में घटित अपराधों, लंबित प्रकरणों और बेसिक पुलिसिंग की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।
एसपी अंकिता शर्मा ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, महिला संबंधी अपराध और शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। एक वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने कहा गया। लगातार अपराध करने वालों की सूची तैयार कर उन्हें गुंडा-बदमाश सूची में शामिल करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अवैध शराब, जुआ, सट्टा के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने को कहा गया। साथ ही चोरी, लूट, नकबजनी, बाइक चोरी जैसे अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित पतासाजी और निराकरण के निर्देश दिए गए। महिला अपराधों पर तत्काल और संवेदनशीलता से कार्रवाई करने की बात कही गई।
यातायात नियमों के उल्लंघन, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए बीट प्रणाली, गांव भ्रमण, गश्त, पेट्रोलिंग और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने पर जोर दिया गया।
- Advertisement -
होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने बदमाशों पर नजर, होटल-ढाबों की चेकिंग और लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश भी दिए गए। बैठक में एएसपी हरीश यादव, डीएसपी अंजली गुप्ता समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
