खरसिया । नगरपालिका चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों ने शानदार जीत हासिल कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी 18 पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अनुविभागीय अधिकारी प्रियंका वर्मा द्वारा 1 मार्च को अध्यक्ष सहित 18 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल गर्ग के लिए नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद का चयन करना कोई आसान काम नही है एक तरफ कमल गर्ग का रिश्तेदार बंटी सोनी उपाध्यक्ष की रेस में है तो दूसरी तरफ राठौर समाज मे मजबूत पकड़ रखने वाले दो बार के पार्षद व युवा मोर्चा का अध्यक्ष रहे राधे राठौर की दावेदारी भी सामने नजर आ रही है ।
विदित है की 18 वार्ड में से चार वार्डो पर राठौर समाज के पार्षद चुनकर आये है और राठौर समाज का नगर पालिका सहित खरसिया विधानसभा में अच्छा खासा वोट बैंक है । पुरानी बस्ती से लगे 6 से 10 इन 5 वार्डो में अध्यक्ष को लगभग 1100 वोटो जीत हासिल हुई है वही वार्ड नं 08 से राधे राठौर 317 वोटो से पार्षद चुनाव जीते वही अध्यक्ष को 257 वोटो की लीड दिलाने में अहम भूमिका निभाई । वार्ड नं 16 से बंटी सोनी 130 वोटो से पार्षद चुनाव जीते वही अध्यक्ष को मात्र 2 वोट से लीड दिला पाए। 5 वर्ष कांग्रेस की सत्ता के दौरान विपक्ष की भूमिका पार्षद व युवा मोर्चा का अध्यक्ष रहते हुए राधे राठौर ने बखूबी से निभाई जिसका इनाम राधे राठौर को नगर पालिका में उपाध्यक्ष बनाकर मिलना चाहिए। कमल गर्ग के सामने एक तरफ इनका रिश्तेदार बंटी सोनी है दूसरी तरफ राधे राठौर है, राठौर समाज से 4 पार्षद चुनाव जीते है खरसिया में राठौर समाज को दरकिनार करना निकट भविष्य में भाजपा को कही नुकसान न उठाना पड़ जाय। सूत्रों की बातों पर गौर करे तो नपा उपाध्यक्ष के लिए बंटी सोनी का नाम लगभग तय बताया जा रहा है।
राठौर समाज से 4 लोग पार्षद चुनाव जीते, नपा उपाध्यक्ष बनाने किया जा रहा दरकिनार
