मुंगेली, 04 अप्रैल 2025 // गर्मी के मौसम में पानी की बढ़ती समस्या को देखते हुए कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने मोबाइल वैन की व्यवस्था की है। यह वैन सूचना मिलते ही संबंधित गांवों में पहुंचकर हैंडपंपों की त्वरित मरम्मत करेगी, जिससे ग्रामीणों को जल्द राहत मिलेगी। पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों और हैंडपंप तकनीशियनों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को हैंडपंप मरम्मत के लिए आवश्यक स्पेयर पार्ट्स का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी मरम्मत कार्य में बाधा न आए और जरूरतमंदों को समय पर पानी मिल सके।
मोबाइल वैन के जरिए होगी हैंडपंप की त्वरित मरम्मत, ग्रामीणों को मिलेगी राहत

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -