डभरा, 05 अप्रैल 2025।थाना डभरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के निर्देश पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल (पैशन प्रो) में सफेद रंग के थैले में भारी मात्रा में महुआ शराब लेकर डभरा रोड से सुखपाली की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना डभरा की टीम ने घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई की।
पुलिस ने आरोपी हेमंत जायसवाल, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम घोघरी, थाना डभरा को मौके पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 104/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिनांक 05.04.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रमेश चंद्रा, हेमंत राठौर, आरक्षक सूरज सिदार एवं धनेश्वर दिवाकर की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।