जैजैपुर।सक्ती जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत जैजैपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 13 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, एएसपी हरीश यादव और एसडीओपी मनीष कुंवर के निर्देशन में जैजैपुर पुलिस को ग्राम गाडामोड़ नहरपार में अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिली थी। कार्रवाई के दौरान आरोपी कृष्णा भारद्वाज (25 वर्ष) के पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 600 रुपये आंकी गई। वहीं, लोचन खैरवार (22 वर्ष) को 7 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा गया, जिसकी कीमत भी 600 रुपये थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गगन बाजपेई के नेतृत्व में प्र.आर. विष्णु कश्यप, निरेश नेताम और आरक्षक दल का विशेष योगदान रहा।