सक्ति।सक्ती जिले की बाराद्वार पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध फ्लाई एश डंपिंग कराने वाले मास्टरमाइंड भूपेंद्र किशोर वैष्णव (45 वर्ष) को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी ने कलेक्टर और जिला खनिज अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध रूप से फ्लाई एश भराव की अनुमति जारी की थी।
मामले का खुलासा तब हुआ जब कलेक्टर सक्ती को व्हाट्सएप के माध्यम से इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली। खनिज अधिकारी किशोर कुमार बंजारे ने थाना बाराद्वार में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत डूमरपारा में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से फ्लाई एश डंपिंग कराई जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, एएसपी हरीश यादव और एसडीओपी मनीष कुंवर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को खरसिया, रायगढ़ से गिरफ्तार किया। भूपेंद्र वैष्णव पर रायगढ़ और बिलासपुर में पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी अपनी व्यावसायिक प्रतिष्ठा का धौंस दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस ने उसे 1 फरवरी 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनवर अली, उपनिरीक्षक नजीर हुसैन, प्रआर. अरुण कौशिक, आर. वीरेंद्र सिदार, जितेंद्र सिदार, नंदगोपाल दिवाकर और रामकुमार यादव का विशेष योगदान रहा।